इंडियन सिनेमा की नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने सालों की कड़ी मेहनत और डेडिकेशन के साथ देश ही नहीं विदेश में भी अपनी खास पहचान बना ली है. पूर्व मिस वर्ल्ड यकीनन वर्ल्ड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे फेमस इंडियंस में से एक हैं. हालांकि बिना किसी कनेक्शन या गॉडफादर के बॉलीवुड में एंट्री करने वाली प्रियंका चोपड़ा के लिए सुपरस्टारडम की ये जर्नी जरा भी आसान नहीं थी.
जोश टॉक्स आशा के साथ लेटेस्ट बातचीत में प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने एक्ट्रेस बनने के बाद अपनी बेटी के संघर्षों के बारे में बात की. स्टार मॉम ने खुलाया किया, “प्रियंका और मैं दोनों फिल्म और ब्यूटी इंडस्ट्री के लिए नए थे. इसलिए ये ऐसा था जैसे एक अंधा आदमी दूसरे अंधे आदमी को लीड कर रहा हो. मैंने कानून की पढ़ाई की थी फाइनेंस जानती थी इसलिए मैं उसके लीगल मामलों की देखरेख करती थी. भले ही उसके पास अच्छे वकील थे.
मधु चोपड़ा ने आगे खुलासा किया कि प्रियंका चोपड़ा जिस चीज को करने में कंफर्टेबल नहीं होती हैं उस पर वे डटी रहती हैं. उन्होंने बताया, “एक दिन हमने फैसला किया कि वह कोई मीटिंग नहीं करेगी. वह कहीं बाहर नहीं जाएगी. शाम को 7 से 7.30 बजे के बाद वह फ्रेटरनाइड नहीं करेगी और वह अपने इस फैसले पर अड़ी रही. उसने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे वह सहज न हो.”
मधु चोपड़ा ने ये भी कहा कि ‘सिटाडेल’ एक्ट्रेस को किसी भी परिस्थिति में अपने एक्टिंग करियर को जारी रखने के लिए मजबूर नहीं किया गया था. प्राउड मॉम ने कहा, “हमने हमेशा उससे कहा यह ‘करो या मरो’ की सिचुएशन नहीं है. आप हमेशा वापस जा सकते हैं. पढ़ाई कर सकते हैं. या कोई अन्य करियर अपना सकते हैं.
प्रियंका चोपड़ा अब अपने एक्टिंग करियर में पहले से कहीं ज्यादा बिजी हैं. एक्ट्रेस के कई प्रोजेक्ट्स आन वाले हैं. इनमें ‘सिटाडेल’, फरहान अख्तर की ‘जी ले जरा’ और ‘एक्शन हेड्स ऑफ स्टेट’ सहित कई शानदार प्रोजेदक्ट शामिल हैं. वहीं प्रियंका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने एक्टर-सिंगर निक जोनस से शादी की है. इस जोड़े ने पिछले साल सरोगेसी के जरिये अपनी बेटी मालती मैरी का वेलकम किया था.
यह भी पढे –
कद्दू के बीजों को फेंकने की कभी ना करें गलती, इसको खाने से मिलेंगे ये फायदे,जानिए