मजेदार जोक्स: मां 10 रुपये देना

सोनू : मां 10 रुपये देना, बाहर एक गरीब को देना है,

मां : बाहर आई, देखा वहां कोई नहीं था।

मां : कहां है गरीब,

सोनू : वो देखो, धूप में बेचारा आइसक्रीम बेच रहा है !!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकी बहुत ज्यादा मेकअप करके डॉक्टर के पास गई।

डॉक्टर: तकलीफ है आपको?

पिंकी: तो कितनी खूबसूरत दिखती हूँ

लेकिन मुझे पूछना है कि ये बदसूरत लड़कियां कैसे पैदा होती है,

डॉक्टर:इस बात का जवाब तो आपकी माँ से अच्छा कोई नहीं दे पायेगा !!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकी- मेरे चेहरे में जलन हो रही है।

डॉक्टर- आपके चेहरे का हमें एक्स रे करना पड़ेगा।

पिंकी- एक्स रे में क्या होता है?

डॉक्टर- चेहरे की फोटो खींची जाती है…

पिंकी- 5 मिनट रुको, मैं मेकअप कर लूं। डॉक्टर बेहोश!!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: इस महीने काम बहुत मंदा होने से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *