कन्नौज में मां-बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी

कन्नौज (एजेंसी/वार्ता) उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तालग्राम थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने मां-बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी। दोनो के रक्तरंजित शव बुधवार सुबह उनके घर में पड़े मिले पुलिस सूत्रों ने बताश कि भोजपुरा गांव में सौदान सिंह की विधवा पत्नी भगवानश्री अपनी तीन बेटियों और एक बेटे के साथ रहती थी।

बीती रात वह अपनी बेटी अनीता के साथ घर में थीं, जबकि उनका बेटा रामसेवक, बेटी रिंकी और कोमल फर्रूखाबाद जिले के कायमगंज स्थित रिश्तेदारी में गई हुई थीं घर में मौजूद मां-बेटी बुधवार सुबह काफी देर तक बाहर नहीं निकली तो आस पड़ोस के लोगों ने अनहोनी की आशंका से किसी तरह दरवाजा खोला तो घर के अंदर कोठरी में 50 वर्षीय भगवानश्री और उनकी 21 वर्षीय बेटी अनिता के शव खून से लथपथ पड़े थे।

गांव वालों ने तत्काल हत्याकांड की सूचना तालग्राम थाना पुलिस को दी। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि हत्या से जुड़े मामले की जांच की जा रही है। दो संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश भी कर दिया जाएगा।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: सपा को तगड़ा झटका, पूर्व मंत्री धर्मसिंह सैनी होंगे भाजपा में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *