मजेदार जोक्स: माँ कल आधी रात को कमरे में आके बोली

माँ कल आधी रात को कमरे में आके बोली- बेटा तुझे पता है, कि पेट्रोल सस्ता हो गया है?
.
मै – हाँ माँ …फिर?
.
माँ – चुप चाप फोन बंद कर के सो जा…..
.
नहीं तो तेरे इसी फ़ोन पे पैट्रोल डाल के आग लगा दूँगी….😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मोहन (अपनी मम्मी से) – माँ खुशखबरी है,
हम दो से तीन हो गये हैं…

माँ – बधाई हो बेटा, क्या हुआ है
बेटा या बेटी ?

मोहन – ना बेटा, और ना बेटी,
मैने दुसरी शादी कर ली है ।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मोहन– बाबा, दाहिने हाथ में खुजलाहट है।
बाबा – वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं।
मोहन– दाएं पैर में भी खुजलाहट है।
बाबा – यात्रा योग बन रहा
मोहन– पेट पर भी खुजलाहट
है।
बाबा – उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी
मोहन– गर्दन पर भी खुजलाहट है।
बाबा – दूर हट, तुझे खुजली की बीमारी है😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक खरगोश रोज लोहार की दुकान पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *