मजेदार जोक्स: मां और बीबी को कभी विश्वास

मां और बीबी को कभी विश्वास दिलाने की जरुरत नही होती…
क्योकि…
मां कभी शक नही करती…
और…
बीबी कभी यकीन नहीं करती…
ज्ञान समाप्त😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

शादी की रात रिंकू ने पत्नी पर पानी डाल देता है…
पत्नी- (नींद में से उठती हुई गुस्से में)… पानी क्यों डाला..?
रिंकू- तेरे पिता ने बोला था, दामादजी मेरी बेटी फूल की कली है, उसे मुरझाने मत देना, इसीलिए…
तब से पति गायब है…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रिंकू : मैं उस लडकी से शादी करुंगा,
जो मेहनती हो,
सादगी से रहती हो,
घर को संवारकर रखती हो,
आज्ञाकारी हो।
प्रेमिका: मेरे घर आ जाना,
ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

वेटर- सर, क्या लोगे?
रिंकू- एक बटर चिकन और 5 नान
वेटर- डेजर्ट में क्या पसंद करोगे सर?
रिंकू- बेली डांस विद हुक्का और ऊंट😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

दादा जी (रिंकू से) :- बेटा अंदर से जरा मेरे दांत लेकर आना।

रिंकू :- पर दादू अभी तो रोटी भी नहीं बनी?

दादा जी :- रोटी को मार गोली सामने वाली पड़ोसन को Smile देनी है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

प्लेटफॉर्म पर टीटी:-टिकट दिखाओ पप्पू :-सर में ट्रेन से आया ही नहीं . .

टीटी:-क्या सबूत है?

पप्पू:-सबूत ये है की मेरे पास टिकट नही है.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति : क्या देख रही हो ?
बीवी : कुकिंग शो
पति : महोदया, दिन भर कुकिंग शो देखती हो, खाना बनाना तो आया नहीं फिर भी
बीवी :तुम भी तो कौन बनेगा करोड़पति देखते हो फिर भी…
पति :मैंने कुछ कहा क्या…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: साली और घरवाली में क्या अंतर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *