बच्चा- मम्मी आप तो कहती थीं कि परी उड़ती है फिर अपनी पड़ोसन आंटी उड़ती क्यों नहीं?
मम्मी- उस बंदरिया को परी किसने कहा?
बच्चा- डैडी ही उन्हें परी कहकर बुला रहे थे ।
मम्मी- तो फिर बेटा आज उड़ेगी वो आंटी और साथ में तुम्हारे पापा भी।😜😂😂😂😛🤣
*************************************************************************************************
पिता- तुम पढ़ाई पर ध्यान क्यों नहीं देते?
चिंटू- क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है।
पिता- अच्छा, कौन सी हैं वो दो वजहें, जरा बताओ तो?
पिता- या तो डर से या शौक से, मैं बिना वजह कोई शौक रखता नहीं और डरता तो मैं किसी के बाप से भी नहीं…😜😂😂😂😛🤣
*************************************************************************************************
पप्पू केले खरीदने गया
पप्पू-एक केला कितने का है भाई ?
दुकानवाला-दस रूपये का है
पप्पू-चार रूपये में दे दो
दुकानवाला-चार रूपये में छिलका दूंगा
पप्पू- ये ले छह रूपये सिर्फ केला दो, छिलका तू रख ले…😜😂😂😂😛🤣
*************************************************************************************************
भिखारी – बाबूजी आप मुझे 150 रुपये देकर मेरी मदद कीजिए.
मैं अपने परिवार से बिछुड़ गया हूं.
समीर – पहले बताओ तुम्हारा परिवार कहां है?
भिखारी – मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है…😜😂😂😂😛🤣