मजेदार जोक्स: मम्मी आप तो कहती थीं कि

बिल्लू: मम्मी आप तो कहती थीं कि परी उड़ती है फिर अपनी पड़ोसन आंटी उड़ती क्यों नहीं?

मम्मी: उस बंदरिया को परी किसने कहा?

बिल्लू: डैडी ही उन्हें परी कहकर बुला रहे थे ।

मम्मी: तो फिर बेटा आज उड़ेगी वो आंटी और साथ में तुम्हारे पापा भी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

फ्रस्टेटेड बिल्लू चिल्लाकर बोला: हे भगवान ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी है. उठा ले मुझे।

तभी भगवान ने यमदूत को भेजा…

यमदूत बोला: तुमने याद किया मुझे और मैं आ गया।

बिल्लू: अरे अब क्या मैं गुस्सा भी नहीं कर सकता खुद पे।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद देहाती लड़का रोता हुआ मंदिर में जाकर भगवान से बोला…

लड़का-बिछड़ा यार मिला दे, ओ रब्बा…

भगवान बोले-बगल में हनुमान मंदिर है। वहीं, जाकर प्राथमिकी दर्ज कराओ…

माता सीता को उन्होंने ही ढूंढा था।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

आजकल शहर में जितनी सवारियां नहीं, उससे ज्यादा तो ऑटो और ई-रिक्शा हैं।

कोई सवारी दिख जाए तो ऐसे लपकते हैं कि मानो किडनैप कर रहे हों।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिता: पढ़ ले नालायक, कभी तूने अपनी कोई बुक खोलकर भी देखी है।

बिल्लू: हां पापा देखी है, बल्कि रोज देखता हूं उसे।

पिता: कौन सी बुक पढऩे लगा है तू?

बिल्लू: फेसबुक।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मेरी पत्नी एक हफ्ते से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *