मजेदार जोक्स: मोहन डॉक्टर बन गया

मोहन डॉक्टर बन गया

मोहन – इंजेक्शन लगाते ही दर्द खत्म हो जायेगा

मरीज – जल्दी लगाओ

मोहन – दर्द कैसा है अब ?

मरीज – हे भगवान इतना भयंकर दर्द है
इससे तो उठा ले भगवान

मोहन –
.
.
.
.
फ़िक्र मत करो हम पूरी कोशिश कर रहे हैं
डॉक्टर बेहोश😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मोहन मंदिर के बाहर बैठा रो रहा था

बंता – भाई क्या परेशानी है मुझे बताओ?

मोहन – जो मेरी एक इच्छा पूरी करेगा
उसको 1 लाख रुपया दूंगा

बंता – ओ तेरी जल्दी बता अपनी एक इच्छा

मोहन –
.
.
.
.
मुझे 2 लाख रुपये चाहिए😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक लेखक की नयी शादी हुई

बीवी की बर्थ डे पार्टी पर —-

लेखक – मैं तुमको एक बुक गिफ्ट करना चाहता हूँ

बीवी – वाओ , सो स्वीट

लेखक – बताओ तुम्हारी फेवरेट बुक कौन सी है ?

बीवी –
.
.
.
.
आपकी चेकबुक
लेखक बेहोश😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: राजू ने अपने बॉस से उनकी बेटी का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *