‘मन की बात’ में चीनी घुसपैठ को लेकर जवाब दें मोदी: कांग्रेस

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में बताना चाहिए कि उन्होंने चीनी घुसपैठ को लेकर सच क्यों नहीं बताया और पिछले दो साल के दौरान रिकॉर्ड स्तर पर चीन से आयात क्यों किया गया।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने शनिवार को एक बयान में कहा कि श्री मोदी को बताना चाहिए कि 20 जून 2020 को उन्होंने क्यों कहा कि चीनी सेना ने भारतीय सीमा में घुसपैठ नहीं की। उन्हें यह भी बताना चाहिए कि पूर्वी लद्दाख में जहां भारतीय सेना गश्त करती थी उस क्षेत्र में मई 2020 के बाद हमारी सेना को गश्त करने से रोकने की चीन को इजाजत क्यों दी गई।

उन्होंने कहा कि श्री मोदी को ही जवाब देना चाहिए के पीएम केयर्स फंड में चीनी कंपनियों को सहायता की अनुमति क्यों दी गई और पिछले दो साल के दौरान चीन से रिकॉर्ड स्तर पर आयात क्यों किया जा रहा है।

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि श्री मोदी को यह भी बताना चाहिए कि संसद में चीन सीमा को लेकर चर्चा करने से क्यों मना किया जा रहा है उनका कहना था कि श्री मोदी चीनी नेताओं के साथ 18 बार मिले पहले किसी भारतीय प्रधानमंत्री कि चीनी नेताओं से इतनी मुलाकात नहीं हुई है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो की याचिका खारिज की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *