मोदी ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित और देश के लिए उनके अभूतपूर्व योगदान को याद किया।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं सरदार पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और भारत में उनके चिरस्थायी योगदान को याद करता हूं, खासकर हमारे राष्ट्र को एकजुट करने और सर्वांगीण विकास को गति देने में उनके अभूतपूर्व योगदान रहा।’’

भारत के पहले गृह मंत्री पटेल को राष्ट्र में सैकड़ों रियासतों के विलय का नेतृत्व करके देश को एकजुट करने का श्रेय दिया जाता है। उनका निधन आज ही के दिन दिसंबर 1950 हुआ था।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: कैनोसलालम प्रतियोगिता के प्रशिक्षण के लिए आया दिल्ली का खिलाड़ी डूबा

Leave a Reply