मोदी ने पद्मनाभन की जयंती पर उन्हें किया नमन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को मन्नथु पद्मनाभन की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि समाज सुधार में उनका योगदान और उनकी सेवा लोगों को प्रेरित करती है।

श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “श्री मन्नथु पद्मनाभन जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन। समाज सुधार में उनका योगदान और उनकी सेवा कई लोगों को प्रेरित करती है। ग्रामीण विकास को आगे बढ़ाने के उनके प्रयासों के लिए भी उनका व्यापक सम्मान किया गया और भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उन्होंने बड़ा योगदान दिया।”

उल्लेखनीय है कि श्री मन्नथु पद्मनाभन का जन्म दो जनवरी 1878 को केरल में हुआ था वह एक सुप्रसिद्ध भारतीय समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने अस्पृश्यता विरोधी आंदोलनों में भाग लिया और मंदिरों में सभी जाति के लोगों को आने की अनुमति की वकालत की। केरल के भारत में विलय कराने के आन्दोलन में उन्हें 68 वर्ष की उम्र में जेल भी जाना पड़ा था। बहुमुखी सेवा कार्यों के लिए उन्हें 1966 में ‘पद्मभूषण’ से सम्मानित किया गया था।

-(एजेंसी/वार्ता)

यह भी पढ़ें:

iPhone 15 और iPhone 15 Plus हो सकता है सस्ता

 

Leave a Reply