मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला काे दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण पर लुइस इनासियो लूला डि सिल्वा को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए सोमवार को बधाई दी।

श्री माेदी ने ट्वीट कर कहा, “श्री लूला को हार्दिक बधाई। ब्राजील के राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने पर, मैं उनके सफल तीसरे कार्यकाल की कामना करता हूं और भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने की आशा करता हूं।”

गौरतलब है कि ब्राजील में नए साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को लूला डा सिल्वा ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली। वह तीसरी बार राष्ट्रपति बने। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान 10 हजार सुरक्षा बल मौजूद रहे।​​ उनके समर्थक अपने नेता को राष्ट्रपति बनते देखने के लिए प्लेन, गाड़ियों और साइकिलों पर समारोह के स्थान पर पहुंचे।

-(एजेंसी/वार्ता)

यह भी पढ़ें:

iPhone 15 और iPhone 15 Plus हो सकता है सस्ता

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *