सरकार ने कहा है कि देश में अवैध खनन की शिकायतें आ रही है और उसे रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में जहां खनन हो रहा है वहां ग्रामीणों की अनुमति के बिना अब खनन नहीं किया जाएगा।
कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने बुधवार को लोकसभा में पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि गांव के लोगों की अनुमति के बिना किसी भी स्तर पर खनन की अनुमति नहीं दी जाएगी। उनका कहना था कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी खनन का काम होगा उसके लिए पहले ग्रामीणों की अनुमति आवश्यक होगी।
उन्होंने कहा कि अवैध खनन की शिकायतों पर रोक नहीं लगती है तो सरकार इस बारे में जारी 2020 के दिशा निर्देशों को फिर से जारी करेगी और उनका शक्ति से पालन हो इसे सुनिश्चित किया जाएगा।
– एजेंसी