महाराजा सूरजमल के इतिहास के साथ छेड़छाड़ को लेकर ठाकुर के नाम दिया गया ज्ञापन

अलवर (एजेंसी/वार्ता) राजस्थान में अलवर जिला जाट महासभा ने धारावाहिक अहिल्याबाई में महाराजा सूरजमल के गौरशाली इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर दिखाये जाने को लेकर केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर धारावाहिक के निर्माता, निर्टेशक, लेखक, कलाकारों एवं सोनी टीवी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की हैं।

महासभा के जिला अध्यक्ष शेर सिंह चौधरी ने बताया कि भारत भूमि के अजेय योद्धा महाराजा सूरजमल एवं भरतपुर रियासत ने सपूर्ण विश्व में गौरवशाली पहचान स्थापित की है भरतपुर रियासत हिदुस्तान की एक मात्र रियासत है जो कभी गुलाम नहीं हुई भरतपुर रियासत के महाराजाओं ने हमेशा हिंदुस्तान की आन बान शान बचाने के लिए त्याग एवं तपस्या की।

पानीपत के तृतीय युद्ध में मराठा मुगलों से हार गए थे, महाराजा सूरजमल और महारानी किशोरी देवी ने मराठा सेना के घायल सैनिकों एवं उनकी पत्नी बच्चों को सुरक्षित महाराष्ट्र पहुंचाया। महाराजा सूरजमल ने अपनी सेना, राशन, पानी और चांदी का सिक्का देकर सम्मान सहित सुरक्षित घर पहुंचाने का काम किया।

श्री चौधरी ने कहा कि भरतपुर का इतना बड़ा गौरवशाली इतिहास होने के बावजूद इस धारावाहिक में निर्माताओं ने महाराजा सूरजमल के गौरवशाली इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर घिनौनी हरकत की है सोनी टीवी चैनल पर प्रसारित अहिल्याबाई धारावाहिक के गत 17 नवंबर के एपिसोड में पात्र कलाकार खंडेराव द्वारा महाराजा सूरजमल को घटिया दगाबाज बुझदिल बताया गया

खांडेराव द्वारा युद्ध हारना बताया गया जबकि महाराजा सूरजमल की सेना ने खडेराव को युद्ध के दौरान मारकर पराजित कर दिया था और विजय पताका फहराई थी इस सीरियल में महाराजा सूरजमल के गौरवमय इतिहास से हटकर गलत तथ्यों के साथ काल्पनिक घटनाक्रम जोड़कर सीरियल निर्माताओं ने महाराजा सूरजमल की छवि को खराब करने का प्रयास किया है ज्ञापन में सीरियल के निर्माता, निर्देशक, लेखक, सोनी टीवी के कलाकारों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई हैं

उन्होंने बताया कि इस घटना से समाज में कड़ा रोष व्याप्त है इस धारावाहिक के प्रसारण पर रोक लगवाते हुये, संबधित निर्माता/ निर्देशकों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कराने का अनुरोध किया गया हैं ताकि इससे समाज मे फैले हुये विरोध को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि अगर इस सीरीयल पर रोक तथा निर्माता/ निर्देशकों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में अलवर सहित पूरे देश में जाट समाज आंदोलन करेगा।

एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: मिर्जापुर पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *