मजेदार जोक्स: अमित डॉक्टर के पास मेडिकल

अमित डॉक्टर के पास मेडिकल चेक अप करवाने गया।

डॉक्टर ने अमित का पूरा चेकअप किया फिर बोला-बहुत दुःख भरी खबर है

आपकी एक किडनी फ़ैल हो गई है !

यह सुनकर अमित रोने लगा और बहुत ही रोया

डॉक्टर ने काफी देर ढाढस बंधाया,

तब जाकर कहीं शांत हुआ।

फिर बोला- ये तो बता दीजिये

डॉक्टर साहब कि मेरी किडनी आखिर कितने नंबर से फेल हुई ??

(डॉक्टर बेहोश)😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अमित की हुई मास्टर से लड़ाई

मास्टर ने की अमित की पिटाई

अमित का गरम हुआ खून…

गया कब्रिस्तान और मास्टर की,

फोटो टांग के लिख दिया COMING SOON!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक रात बिजली नहीं थी और अमित का सिगरेट पीने का मन हुआ।

सब तरफ माचिस ढूंढ़ी, पर कहीं नहीं मिली।

आखिर में मन मारकर, मोमबत्ती बुझाकर सो गया।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: अगर मैं मर जाऊं तो तुम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *