नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने चिकित्सक समुदाय से कोविड से निपटने में मदद करने का आह्वान करते हुए कहा है कि महामारी को लेकर भ्रांतियों और गलत जानकारियों को दूर किया जाना चाहिए।
मांडविया ने सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से संबद्ध चिकित्सकों के ऑनलाइन बातचीत करते हुए कहा कि कोविड को लेकर समाज में व्याप्त भ्रांतियों और गलत जानकारियों को दूर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सक समुदाय को कोविड से निपटने में मदद करनी चाहिए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “ सतर्क रहना, कोविड मानकों का पालन करना और भ्रामक जानकारी से दूर रहना आवश्यक है। ” श्री मांडविया के साथ इस बातचीत में देशभर के 100 से अधिक चिकित्सक शामिल हुए। मांडविया ने देशभर में कल होने वाली ‘कोविड माक ड्रिल’ का उल्लेख करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य पिछले अनुभव के आधार पर महामारी से निपटने की तैयारियों को परखना है।
यह माक ड्रिल देशभर में जिला स्तर पर होगी और इसमें कोविड से निपटने के लिए आवश्यक विशेष कोविड अस्पतालों, बिस्तरों, दवाईयों, आक्सीजन की उपलब्धता और आपूर्ति, वेंटीलेटर तथा एम्बूलेंस का सुचारू हालत में होना सुनिश्चित किया जाएगा।
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: एशिया का एकमात्र रेडवुड पेड़ बारामूला में जीवित है