मजेदार जोक्स: तुम बाहर जाती हो तो मुझे

पिंकू पत्नी से- तुम बाहर जाती हो तो मुझे डर लगा रहता है।
पत्नी- मैं जल्दी आ जाऊंगी।
पिंकू- इसी बात का तो डर लगा रहता है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक पागल आदमी अपनी बीवी से कहता है….
कि कभी-कभी चुप भी रहा करो।
मगर एक बुद्धिमान आदमी कहता है कि
तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं, तो चेहरा बेहद सुंदर लगता है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पिंकू- मैं तो बिना छीले केला खाता हूं।
मोनू- भाई, छीलकर तो खाओ…
पिंकू- अब छीलने की क्या जरूरत है जब मुझे मालूम है कि इसमें केला ही है…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रातभर मुझे नींद नहीं आई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *