टीवी शो ‘अनुपमा’ में माया ने अनुपमा-अनुज के खिलाफ रचा शण्यंत्र

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो ‘अनुपमा’ में अब तक आपने देखा कि माया की सच्चाई अनुपमा और अनुज कपाड़िया के सामने आ गई. अनुज गिल्टी फील करता है कि उसने अनुपमा को पिकनिक वाली बात नहीं बताई. हालांकि, अनुपमा को उस पर यकीन होता है और वह अपने अनुज पर पूरा भरोसा दिखाती है.

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज अनुपमा के लिए अपने प्यार का इजहार करता है और माया से साफ कह देता है कि उसे उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वह अनुपमा से प्यार करता था, है और हमेशा करता रहेगा. इसके बाद बरखा और अंकुश माया को घर से बाहर जाने के लिए कहते हैं. बरखा कहती है कि अगर माया कपाड़िया हाउस में रहेगी तो सिर्फ अनुज और अनुपमा के बीच क्लेश होंगे. ये सुनकर माया तुरंत अनुज को उसका वादा याद दिला देती है.

माया के वादे की बात सुनकर अनुपमा को एक और झटका लगता है. अनुज सफाई में कहता है कि उसे उस वक्त माया के इरादे नहीं पता थे, लेकिन जब उसकी सच्चाई सामने आ गई है तो कोई वादा नहीं होगा. वह उसे जाने के लिए कह देती है. माया गिनाने की कोशिश करती है कि अनुपमा की गैर-मौजूदगी में उसने कपाड़िया हाउस का ख्याल रखा. इस पर अनुपमा कहती है कि छोटी अनु का ख्याल रखा, सही है, लेकिन अगर वह उसके पति का ख्याल रखने की कोशिश करेगी तो कोई औरत नहीं सहेगी.

जब माया को लगा कि अब उसकी नहीं सुनने वाला कोई तो उसने धमकी दी कि वह अकेले नहीं बल्कि छोटी अनु को भी लेकर जाएगी, क्योंकि वह उसकी बायोलॉजिकल मदर है. हालांकि, अनुज उसे अनु को न ले जाने के लिए कहता है.

अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि, अनुपमा अपने बर्थडे पर अनु और अनुज के साथ अनाथ आश्रम में बर्थडे सेलिब्रेट करती है, साथ ही क्वालिटी टाइम स्पेंड करती है. जबकि माया परेशान हो जाती है कि वे कहां हैं? इसके बाद जब कपाड़िया हाउस में सेलिब्रेशन होता है, तब माया अनुज-अनुपमा से कहती है कि उसकी फ्लाइट आज की नहीं मिली, वह कल सुबह जाएगी. इसके बाद वह छोटी अनु को देख गले लगाकर अनुपमा की तरफ देखकर मुस्कुराने लगती है.

यह भी पढे –

‘जानलेवा जहर’ भी बन सकता है शरीर में ये बादाम.. .खाएं मगर संभलकर,जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *