मजेदार जोक्स: क्लास रूम में मास्टरजी अपनी आदत के

क्लास रूम में मास्टरजी अपनी आदत के अनुसार बच्चों को रामभरोसे छोड़कर टेबल
पर सो गए। मास्टरजी गहरी नींद में थे कि चपरासी ने जगाकर बताया- ‘मास्टरजी,
स्कूल के निरीक्षण के लिए उच्चाधिकारियों की टीम आई है और वह अब आपकी
कक्षा की ओर ही आ रही है। मास्टरजी तनिक घबराए, लेकिन फिर कुछ सोचकर
निश्चिंतता से बोले- ‘ठीक है, आने दो और फिर सो गए। जैसे ही निरीक्षण टीम
दरवाजे पर आई, मास्टरजी उबासी लेते हुए उठे और कहा- ‘हाँ, तो बच्चों कुम्भकर्ण
कैसे सोता था।
निरीक्षण टीम यह देखकर खुश हो गई कि यहाँ तो बच्चों को हर चीज प्रैक्टिकल करके
बताई जाती है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक बार एक व्यक्ति चोट लगने पर गले पर हाथ रखे हुए घर पहुँचा तो उसकी पत्नी ने
पूछा- ‘कैसे लगी।
व्यक्ति ने कहा- ‘जिस नगरसेवा में बैठा था, वहाँ एक कील बाहर थी, उससे लगी।
पत्नी- ‘तो किसी से सीट बदल लेते।
व्यक्ति ने कहा- ‘किससे बदलता, पूरी नगरसेवा तो खाली थी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रेलवे स्टेशन पर खड़े शर्माजी ने एकाएक अपनी पेंट की जेब में किसी का हाथ महसूस
किया। वे हाथ डालने वाले से बोले- ‘यह क्या कर रहे हो।
वह बोला- ‘जरा माचिस ले रहा था।
शर्माजी नाराज होकर बोले- ‘मुझसे माँग नहीं सकते थे?
उसने जवाब दिया- ‘मैं अजनबियों से बात नहीं करता।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: साली और घरवाली में क्या अंतर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *