चिंटू – मास्टर जी, लोग हिंदी या इंग्लिश में ही क्यों बात करते हैं? गणित में बात क्यों नहीं करते?
मास्टर जी – ज्यादा 3-5 मत करो। मार-मार कर 9-2…11 कर दूंगा और 32 के 32 बाहर निकल आएंगे।
चिंटू – ठीक है सर अब समझ गया मैं। आज से मैं भी सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी में ही बात करूंगा।😜😂😂😂😛🤣
*************************************************************************************************
मास्टर जी – कौन-सा पक्षी है, जो पंख होने पर भी नहीं उड़ सकता है?
चिंटू – मास्टर जी. मरा हुआ पक्षी।😜😂😂😂😛🤣
*************************************************************************************************
पापा को चिंटू के बेड पर एक लेटर मिला।
पापा उसे पढ़ने लगे। उसमें लिखा था…
“पिताजी, मैं घर छोड़ कर जा रहा हूं। सामने टेबल पर मेरा रिजल्ट रखा हुआ है..हो सके तो मुझे माफ कर देना।”
पापा ने रिजल्ट देखा और कम नंबर देखते ही समझ गए कि खराब मार्क्स की वजह से ही वो घर छोड़कर चला गया है।
इसके बाद पाप रोते हुए कहने लगे, बेटा वापस आ जा हमें नंबर नहीं तू चाहिए।
तना सुनते ही पलंग के नीचे छिपा चिंटू बाहर आ गया।
फिर पापा ने मम्मी के साथ मिलकर चिंटू की पिटाई की।😜😂😂😂😛🤣
*************************************************************************************************
मास्टर जी – चिंटू, ‘Kabutar’ पर वाक्य बना कर सुनाओ।
चिंटू – पता ही नहीं चलता…शाम को पी हुई सुबह ‘kab utar’ जाती है।
अब मास्टर जी ने चिंटू के लिए पेरेंट्स मीटिंग बुलाई है।😜😂😂😂😛🤣