मजेदार जोक्स: मास्टर जी स्कूल में खाली कटोरे में

मास्टर जी स्कूल में खाली कटोरे में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहे थे।
पप्पू ने पूछा – मास्टर जी खाली कटोरे में कैसे खा रहे हैं?
मास्टर जी – भैया हम गणित के अध्यापक हैं। दाल हमने मान ली है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

‘पुरुष हो या स्त्री, दुपहिया वाहन चालक को हेलमेट अनिवार्य लगाना होगा
यह फरमान सुनते ही एक महिला झट से अपने कमरे में गई।
अपनी अलमारी खोलकर बोली – हे भगवान, अब इतने सारे मैचिंग हेलमेट खरीदने पड़ेंगे।
फिर उसके पति ने अपनी टू व्हीलर ही बेच दी।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक जगह भागवत कथा चल रही थी। अचानक माइक पर अनाउंसमेंट हुई…
‘भाई अशोक लखेरा जी, जहां कहीं भी हों, तुरंत घर पहुंचे, सबिता भाभी उनका घर पर इंतजार कर रही है।
तल्लीनता से भागवत कथा सुन रहे भाई अशोक लखेरा तुरंत उठ खड़े हुए और उठकर घर जाने लगे।
तभी महिलाओं में बैठीं सबिता भाभी चिल्लाईं, ‘अरे बैठो-बैठो, राम कथा सुनो। मैंने तो ये बस ये चेक करने के लिए अनांउसमेंट करवाया था कि भागवता कथा ही सुन रहे हो या कहीं और चले गए।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *