मजेदार जोक्स: लड़कियों की शादी कम उम्र में

लड़कियों की शादी
कम उम्र में ना करे.
.
.
.
नादान होने के कारण
वो अपने बच्चों के
आधे कुरकुरे खुद खा लेती है.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

नई-नई शादी हुई हो और
बीवी लौकी की सब्जी परोसकर
पूछे कैसे बनी है…

.
.
.
.
उस समय सत्य परेशान भी होता है
और पराजित भी होता है.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मैंने सात दिन पहले फोन पर
जिस दोस्त को बोला था…
कोई मुसीबत आए तो याद कर लेना।
.

.
.
अभी-अभी उसकी शादी का कार्ड आया है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

भक्त – भगवान मैं पापी हूं!
मुझे दर्द दो,
दुःख दो,
मुझे बर्बाद कर दो,
परेशानी दो,
मेरे पीछे चुड़ैल छोड़ दो.
भगवान – एक लाइन में बोल ना शादी करनी है.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पुलिस- दरवाजा खटखटाते हुए….दरवाजा खोलो हम पुलिस हैं…
राजू- क्यों खोलूं

पुलिस- क्योंकि हमें कुछ बात करनी है…
राजू- तुम कितने लोग हो…
पुलिस- हम तीन हैं…
राजू- तो आपस में बात कर लो न…मेरे पास टाइम नहीं है…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर- तुम देर से क्यों आए?
पप्पू- सड़क पर लगे बोर्ड के कारण
टीचर- कैसे बोर्ड के कारण?
पप्पू- जिस पर लिखा है, ‘आगे स्कूल है, धीरे चलें’…!
टीचर ने फिर की धुनाई😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

सुहागरात को पति अपनी बीवी की गोद में लेटा था…
पति- अगर मैं मर गया तो?
मीना- ऐसा मत कहो जानू।
पति- अगर मैं मर गया तो क्या तुम तुरंत शादी करोगी?
मीना- नहीं तुरंत नहीं, 2 -3 महीने तो रुकना पड़ेगा नहीं तो लोग क्या कहेंगे?
बेचारा पति अभी भी सदमे में है !!!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: नीरज ने अपने मित्र से कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *