मजेदार जोक्स: एक अनपढ़ लड़की की शादी

एक अनपढ़ लड़की की शादी कुछ ज्यादा ही पढ़े लिखे लड़के से हो गई।
.
एक दिन लड़की ने बेहद लजीज खाना बनाया,
जिसे पति बड़े चाव से खा रहा था कि तभी एक निवाला
उसके गले में अटक गया।
वह खांसते खांसते मर गया।
.
पत्नि रोते रोते बोली,,
हाय यह क्या हो गया, पानी भी नही मांग सके
वॉटर वॉटर कहते हुए ही मर गए।😂😂😂😂😂😜😅😂😂😜

*************************************************************************************************

एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूंछा…
पंडित जी .. बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को …
औरत.. पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूँ …
पहली रोटी खुद खाती हूँ …और …
आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूँ
पंडित बेहोश!!😂😂😂😂😂😜😅😂😂😜

*************************************************************************************************

ग्राहक – वैसे आपके होटल में सफाई बहुत ध्यान पूर्वक कि जाती हैं |
मैनेजर ( खुश होकर ) – धन्यवाद ! आपको किस बात से ऐसा आभास हुआ |
ग्राहक – ऐसा आभास जब हुआ ! किसी ने होटल में घुसते ही मेरी जेब की सफाई कर दी |😂😂😂😂😂😜😅😂😂😜

*************************************************************************************************

रेखा अपने पति की कब्र पर पंखा झल रही थी।

एक राहगीर उसकी यह पति भक्ति देखकर ठिठक कर रुक गया।

उसने पास जाकर कहा- बहन जी, अब तो यह मर गया है।

अब इस पर पंखा झेलने से क्या फायदा ?

रेखा ने ठंडी सांस लेकर कहा- मैं इस कब्र को जल्द सुखाने की कोशिश कर रही हूं,

क्योंकि हमारे यहां का कायदा है कि जब तक पति की कब्र सूख न जाए,

औरत दूसरी शादी नहीं कर सकती😂😂😂😂😂😜😅😂😂😜

*************************************************************************************************

नए-नए डॉक्टर ने अपने जीवन का पहला ऑपरेशन किया।

ऑपरेशन के थोड़ी देर बाद ही मरीज मर गया।

डॉक्टर ने दीवार पर टंगी भगवान की तस्वीर की ओर हाथ जोड़कर,

सिर झुकाते हुए पूरी श्रध्दा से कहा- हे प्रभु, मेरी ओर से यह पहली भेंट स्वीकार कीजिए…!!!😂😂😂😂😂😜😅😂😂😜

*************************************************************************************************

दो लड़कियां बहुत दिनों बाद लन्दन एक दूसरे से मिलीं

रेखा : बहन तुम्हारे पति क्या करते हैं?

चिंकी : मेरे पति रोज सैकड़ों लोगों को खाना खिलाते हैं

रेखा : वाह, ऐसे धर्मात्मा आजकल कहाँ मिलते हैं

चिंकी उसे पति का फोटो दिखा के बोली नहीं बहन वो होटल में वेटर है😂😂😂😂😂😜😅😂😂😜

मजेदार जोक्स: पति अपनी नाराज पत्नी को