कश्मीर घाटी के कई भाजपा नेता राकांपा में शामिल

नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): कश्मीर घाटी के कई स्थानीय भाजपा नेता शुक्रवार को यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल हुए। राकांपा सुप्रीमो शरद पवार और जम्मू-कश्मीर में पार्टी के प्रभारी राकेश सप्रू की मौजूदगी में ये नेता राकांपा में शामिल हुए। इन नेताओं में गुलजार अहमद नेंगरू, गुलाम मोहिउद्दीन रेशी, गुलजार अहमद वागे, तारिक अहमद मलिक, अब्दुल हमीद गगरू, मो. अशरफ वागे और एजाज अहमद ख्वाजा प्रमुख हैं।

पार्टी ने एक बयान में कहा कि इन नेताओं के शामिल होने से केंद्रशासित प्रदेश जम्म् कश्मीर में युवाओं, महिलाओं और वंचितों पर विशेष ध्यान देने के साथ राज्य में राकांपा का विस्तार करने में मदद मिलेगी।” पवार ने नये सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें समाज के प्रत्येक सदस्य के कल्याण की दिशा में काम करके जम्मू-कश्मीर के लोगों के सच्चे प्रतिनिधि बनने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने आश्वस्त किया कि राकांपा नेतृत्व केंद्रशासित प्रदेश में नये लोगों को आगे आने के लिए हर संभव समर्थन देगा। इस मौके पर राकांपा में शामिल नेताओं ने कहा कि भाजपा के केंद्र और केंद्र शासित प्रदेश में सत्ता में होने के बावजूद किसी भी सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने में विफल रहने के कारण उन्हें पार्टी छोड्नी पड़ी।

उन्होंने यह भी कहा कि वे राकांपाकी ‘समावेशी’ नीतियों तथा देश को आगे ले जाने के साथ-साथ क्षेत्रीय पहचान और पवित्रता की रक्षा के लिए इसकी प्रतिबद्धता से आकर्षित हुए।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: प्रधान ने मोदी को ‘इंडिया: द मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ नामक पुस्तक की भेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *