बेटियों के मुंडन संस्कार के लिए विंध्याचल धाम पहुंचे Manoj Tiwari

भोजपुरी और राजनीति की दुनिया के बड़े अभिनेता मनोज तिवारी अपनी दोनों बेटियों का मुंडन संस्कार करवाने के लिए हाल ही में मिर्जापुर पहुंचे थे. मिर्जापुर में पत्नी सुरभि तिवारी के साथ मनोज तिवारी ने विंध्यांचल धाम जाकर बेटी सांविका तिवारी और मनोग्या तिवारी का मुंडन करवाया.

मनोज तिवारी ने इस खास मौके पर दर्शकों के साथ ये खूबसूरत पल साझा किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे मनोज तिवारी अपनी दोनों बेटियों पर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं. मुंडन संस्कार की यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है. मनोज तिवारी ने यह भी बताया है कि उनकी दोनों बेटियों ने इस दौरान अपनी दादी के साथ बेहद अच्छा वक्त बिताया है.

मनोज तिवारी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा – हमारी आराध्या देवी मां विंध्यांचल धाम में दो बेटियों सांविका तिवारी और मनोग्या तिवारी का मुंडन संस्कार संपन्न हुआ… तीनों बेटियों ने इस दौरान अपनी दादी के साथ अच्छा वक्त बिताया. मनोज तिवारी की बेटी की मुंडन संस्कार में उनकी बड़ी बेटी रीति तिवारी भी उनके साथ पहुंची थी. मां सुरभि तिवारी की गोद में दोनों बेटियों ने बैठकर बड़े ही प्यार से अपने बालों को मुंडवाया. इस दौरान इस पूरे परिवार ने देवी मां के दर्शन भी किए.

मनोज तिवारी की इस वीडियो पर फैंस का बेहद अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है. साथ ही ये परिवार पहली बार किसी फ्रेम में एक साथ नजर आया है. आप इस विडियो में मनोज तिवारी के घर की झलक भी देख सकते हैं. ससुराल जाकर मनोज तिवारी की पत्नी के चेहरे की रौनक खिली हुई नजर आ रही है.

यह भी पढे –

जानिए क्यों सेट पर गुलशन ग्रोवर से आज भी डरते हैं लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *