बॉलीवुड में कुछ ही ऐसे एक्टर्स हैं, जिनकी गिनती कमाल और मंझे हुए कलाकारों में की जाती है, उन्हीं में से एक दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) भी हैं, जो कड़ी मेहनत के बाद इस मुकाम तक पहुंचे हैं। ‘सत्या’ और ‘बैंडिट क्वीन’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में अपनी खास पहचान और इंडस्ट्री में जगह बनाने वाले मनोज बाजपेयी ने करियर में कई उतार-चढ़ाव के बाद खुद को इंडस्ट्री के हालातों के मुताबिक ढाल लिया है। हालांकि यही सलाह उन्होंने ने अपने करीबी दोस्त और को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को भी दी थी, जिसका खुलासा एक्टर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में किया।
मनोज बाजपेयी ने सुशांत सिंह संग बिताए पलों को किया याद एक्टर मनोज बाजपेयी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने को-स्टार और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘वह पागल नहीं था, वह एक मूडी इंसान था और ज्यादातर को-स्टार्स उनके साथ ऐसे ही रहे हैं। हालांकि मैं भी सुशांत की तरह ही मूडी हूं।’ एक्टर ने आगे बताया कि, ‘सुंशांत का जाना मेरे लिए पर्सनल लॉस था क्योंकि वह उनके काफी करीब थे। मैं आपको बता दूं कि उसकी मौत ने मुझे अंदर तक इस कदर हिला दिया था कि मैं तीन महीने तक मायूस था। जैसे वो मेरा कोई अपना था।
‘ये लोग जान मार देंगे तुम्हारी.’ इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी ने इंडस्ट्री पॉलिटिक्स और एक्टिंग जैसे मुद्दों पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘जहां तक इंडस्ट्री और इसमें होने वाली राजनीति की बात है, तो अक्सर इस बारे में हम बात करते थे और हमेशा मैं उसे समझाता था कि इस इंडस्ट्री में बहुत ही मोटी चमड़ी (ढीठपना) होना चाहिए, नहीं तो ये लोग जान मार देंगे तुम्हारी।’ इस दौरान उन्होंने खुद के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘रिजेक्शन झेलते-झेलते मैं बहुत ढीठ हो चुका था, यह मेरी जिंदगी का हिस्सा बन चुका था, लेकिन मेरे बहुत सारे दोस्तों में ढीठपना नहीं है, वो रिजेक्शन नहीं झेल पाए जैसे मैंने झेला था। उनमें से एक सुशांत भी था।’
मनोज बाजपेयी और सुशांत सिंह ने किस फिल्म में किया था साथ काम? आपको बता दें कि मनोज बाजपेयी और सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म ‘सोनचिड़िया’ में एक साथ काम किया था। उसी फिल्म के कुछ यादगार पलों को याद करते हुए एक्टर ने इंटरव्यू में कुछ बातें शेयर कीं। मालूम हो कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे। उनकी यूं अचानक मौत ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था।
यह भी पढ़ें: