मनोज बाजपेयी बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन सितारों में से एक हैं. वह अपनी फिल्मों के माध्यम से अक्सर पॉलिटिकल स्टेटमेंट देते रहते हैं, लेकिन वह पॉलिटिक्स में नहीं जाना चाहते हैं. ये खुलासा खुद मनोज बाजपेयी ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी से पूछा गया कि क्या कभी उनका पॉलिटिक्स जॉइन करने का प्लान है? इस सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा, ‘मेरे अंदर से कभी आवाज नहीं आई, कभी नहीं आई. हर पार्टी ने मुझे अप्रोच किया है. हिंदुस्तान में बस उन पार्टीज ने अप्रोच नहीं किया, जो साउथ में हैं. नहीं तो हर दल ने मुझे अप्रोच किया है. बड़ी विनम्रता के साथ मैंने सबको मना किया है.
मनोज बाजपेयी ने बताया कि अगर वह वेकेशन पर भी जाते हैं, तो उन्हें वापस आने की जल्दबाजी रहती है, ताकि वह अपने प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू कर सके. उन्होंने कहा, ‘मैं किसी भी जगह छुट्टी मनाने भी जाता हूं, तो वापस आ जाता हूं क्योंकि फिर कैरेक्टर पर काम करना है.
मनोज बाजपेयी ने ये भी कहा कि जिस दिन एक्टिंग को लेकर एक्साइटमेंट खत्म हो जाएगी, तो वह कहीं और शिफ्ट हो जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जिस दिन वो एक्साइटमेंट खत्म हो जाएगी तो मैं फिर किसी और जगह शिफ्ट हो जाऊंगा. शायद गांव में या फिर शायद पहाड़ों में.’
यह भी पढे –
बच्चों को भी सता सकता है गठिया का रोग, जानिए इसके प्रकार और लक्षण