प्रसिद्ध फिल्म निर्माता मणिरत्नम और लुका गुआडागिनो को 2023 जियो एमएएमआई मुंबई फिल्म महोत्सव में सिनेमा उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों ने बुधवार को घोषणा की।
फिल्म और सिनेमा की दुनिया में उत्कृष्ट, दीर्घकालिक योगदान देने वाले व्यक्तियों को दिया जाने वाला यह पुरस्कार उन्हें शुक्रवार यानि आज महोत्सव के उद्घाटन दिवस पर प्रदान किया जाएगा।
जियो एमएएमआई मुंबई फिल्म फेस्टिवल की महोत्सव निदेशक अनुपमा चोपड़ा ने एक बयान में कहा, ‘इन बेजोड़ फिल्मकारों को पुरस्कार से सम्मानित करना सौभाग्य की बात है। सिनेमा क्या हो सकता है, इसको लेकर हमारे विचारों को उन्होंने फिर से परिभाषित किया है। हम उन्हें जियो एमएएमआई पुरस्कार प्रदान करने को लेकर उत्सुक हैं।”
मणिरत्नम और गुआडागिनो महोत्सव में हिस्सा लेकर पुरस्कार ग्रहण करेंगे।
महोत्सव में मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ और गुआडागिनो की 2009 में आई फिल्म ‘आई एम लव’ भी दिखाई जाएगी।
मणिरत्नम भारतीय सिनेमा के सबसे सम्मानित और प्रतिष्ठित फिल्मकारों में से एक हैं। उन्होंने ‘नायकन’, ‘रोजा’, ‘बॉम्बे’, ‘इरुवर’, ‘दिल से…’, ‘अलाईपायुथे’ और ‘गुरु’ जैसी फिल्म बनाई हैं।
गुआडागिनो ने ‘ए बिगर स्प्लैश’, ‘कॉल मी बाय योर नेम’, ‘सस्पिरिया’ और ‘चैलेंजर्स’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।
फिल्म महोत्सव का समापन पांच नवंबर को होगा।
– एजेंसी