मजेदार जोक्स: यार कल मेरे घर लड़का

पप्पू – यार कल मेरे घर लड़का पैदा हुआ
गप्पू – ओये बधाई हो , बल्ले बल्ले
पप्पू – यार मैं अपनी घरवाली को क्या गिफ्ट दूँ
गप्पू – पैरों की पायल दे दे
पप्पू – नहीं मैं कुछ ऐसा दूंगा जो उसने कभी ना पहना हो
गप्पू –
.
.
.
.
तो भाई मेरा कच्छा दे दे 🙂 🙂
पप्पू – भाग साले😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

आजकल 12 साल के बच्चे भी बाइक लेकर घूम रहे हैं….
.
.
हमने तो साइकल भी
तीन चरणों में सीखी थी।
1. कैंची 2. डंडा 3. गद्दी😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी- आप शादी के बाद से बदल गए हो, मुझ में जरा भी दिलचस्पी नहीं दिखाते। 🙄
पप्पू- मैंने तुम्हे पहले ही बता दिया था कि मुझे शादीशुदा महिलाओं में बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: क्या तुम जानती हो कि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *