Malaika Arora के बेटे ने कर दिया मां को ट्रोल! सबके सामने कपड़ों को कह दिया ‘नैपकिन’

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों शो मूविंग इन विद मलाइका (Moving In with Malaika) को लेकर चर्चा में हैं. इस शो को वह खुद होस्ट करती हैं. पिछले कई एपिसोड में मलाइका खुद बता चुकी हैं कि उन्हें अक्सर कपड़ों को लेकर तो कभी उम्र को लेकर ट्रोल किया जाता है. खैर, उन्हें इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिस इस बार तो बेटे अरहान ने ही मलाइका को ट्रोल कर दिया है.

‘मूविंग इन विद मलाइका’ के हाल ही के एपिसोड में मलाइका के बेटे अरहान भी नजर आए. इस दौरान मलाइका व्हाइट और ब्लैक टॉप में दिखीं, जो टेबल नैपकिन से बहुत मिलती थी. यहां तक कि ड्रेस और नैपकिन्स का पैटर्न भी मैच हो रहा था.

नैपकिन से कर दी मलाइका की ड्रेस की तुलना

मलाइका को अरहान को उनका कमरा दिखाती हैं, जो उन्होंने फ्लॉवर्स से डेकोरेट किया था. इसके बाद अरहान और मलाइका लंच करने के लिए डाइनिंग टेबल पर बैठते हैं, इस दौरान मलाइका की मां भी वहां पर मौजद होती हैं. तभी अरहान मलाइका से कहते हैं, “आपने टेबल नैपकिन की तरह ड्रेस क्यों पहनी हैं.’ ये सुनकर सभी हंसने लगते हैं.”

अरहान ने उड़ाया मां मलाइका की ड्रेस का मजाक

इसके बाद अरहान (Arhaan Khan) मलाइका (Malaika Arora) से कहते हैं कि ये आपने जानबूझकर किया है. इसके जवाब में मलाइका कहती हैं, ‘नहीं ये बिल्कुल भी जानबूझकर नहीं किया गया है और मैं ऐसा क्यों करूंगी’. फिर अरहान कहते है, ‘आप जेल की कैदी की तरह लग रही हैं’. मलाइका की मां कहती है, ‘हां तुम सही कह रहे हो. वे ऐसे ही कपड़े पहनते हैं’. मालूम हो कि अरहान, मलाइका अरोड़ा के पहले पति अरबाज खान के बेटे हैं.

यह भी पढे –

घी की सही मात्रा खाने के स्वाद के साथ ही सेहत भी बना सकती है,जानिए खाने में कितनी मात्रा में घी लेना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *