Orange with a spiral peel ~:o)

संतरे के छिलके से यूं बना लें ये 5 हेल्दी ‘फेस पैक’, तुरंत दिखेगा असर

दुनिया में शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा, जिसे खूबसूरत और ग्लोइंग दिखना अच्छा नहीं लगता हो. आज के जमाने में हर कोई अच्छा दिखना चाहता है और दूसरों पर प्रभाव बनाना चाहता है. शादियों का मौसम भी चल रहा है, ऐसे में स्किन का ग्लोइंग और ब्यूटीफुल दिखना बहुत ज्यादा जरूरी है. वैसे तो स्किन की केयर के लिए कई सारे प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध हैं, लेकिन घरेलू उपचार की बात ही कुछ और होती है. ये पूरी तरह से नेचुरल होते हैं और सबसे बड़ी बात कि आप इनको खुद अपनी निगरानी में तैयार करते हैं, इसलिए केमिकल का डर नहीं रहता.

चेहरे की सुंदरता और चमक को बनाए रखने के लिए वैसे तो कई लेप बनाए जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी संतरे के छिलके का इस्तेमाल किया है? दरअसल, संतरा सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं, बल्कि स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. इसमें विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है. इसके अलावा, ये फल एंटीऑक्सिडेंट और मिनरल्स से भी भरपूर होता है, जो इम्यूनिटी को बढ़ावा देता है और स्किन को भी हेल्दी रखता है.

भारतीय घरों में धूप में सुखाए हुए संतरों के छिलकों का इस्तेमाल कई सालों से होता आ रहा है. संतरे के छिलके में साइट्रिक एसिड होता है, जो आपकी स्किन को एक्सफोलिएट और ग्लोइंग बनाता है. संतरे के छिलके से आप 5 फेस पैक बना सकते हैं, जिनसे आपको तुरंत दमकती त्वचा पाने में मदद मिलेगी.

कोई भी फेस पैक बनाने के लिए पहले आपको संतरे के छिलकों को धूप में सुखाना होगा और फिर इसका पाउडर बनाना होगा. संतरे के छिलके को पाउडर में बदलने से पहले आपको इसे साफ पानी में धोना होगा. इसके बाद छिलकों को एक थाली में फैलाकर कड़ी धूप वाली जगह पर रख दें. इसके छिलकों को एक या दो दिनों तक कड़ी धूप में सूखने दें. फिर इसे पीसकर पाउडर को एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें.

संतरे के छिलके के पाउडर के साथ मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल फेस पैक

संतरे के छिलके के पाउडर के साथ लाइम (नींबू का रस) फेस पैक

संतरे के छिलके के पाउडर के साथ चंदन पाउडर और अखरोट पाउडर फेस पैक

संतरे के छिलके के पाउडर के साथ शहद और हल्दी का फेस मास्क

संतरे के छिलके के पाउडर के साथ योगर्ट का फेस मास्क

यह भी पढे –

क्या आप भी हैं मुंह की बदबू से परेशान तो अपनाये इन नुस्खों को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *