नयी दिल्ली (एजेंसी/वार्ता): वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ईलेक्ट्रिक वाहन के बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश से पुणे में ईवी विनिर्माण संयंत्र लगाने की आज घोषणा की। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि महाराष्ट्र सरकार की ईलेक्ट्रिक वाहन के लिए औद्योगिक संवर्धन योजना के तहत इस संयंत्र का निर्माण किया जायेगा। उसने कहा कि अगले सात से आठ वर्षाें में यह निवेश किया जायेगा।
कंपनी यह निवेश अपनी सहायक इकाई के माध्यम से करेगी जहां महिंद्रा के बोर्न ईलेक्ट्रिक वाहनों का विनिर्माण किया जायेगा। ये वाहन अत्याधुनिक आईएनजीएलओ ईवी प्लेटफॉर्म पर बनाये जायेंगे जिसमें ई एसयूवी भी शामिल है। ये एसयूवी एक्सयूवी ब्रांड के तहत निर्मित होंगे।
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: डाबर का एग्रोफॉरेस्ट्री को बढ़ावा देने की पहल