मध्यप्रदेश: पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लापरवाही पर 20 पटवारियों को नोटिस

भिंड (एजेंसी/वार्ता): मध्यप्रदेश के भिंड में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लापरवाही बरतने पर आज पटवारियों को नोटिस जारी किए गए। ये कार्रवाई अपर कलेक्टर जेपी सैयाम ने की है। पीएम किसान ई-केवायसी कार्य में लापरवाही बरतने वाले 20 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री सैयाम ने नोटिस में कहा है कि वर्तमान में शासन की महत्वपूर्ण योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना का अवलोकन करने पर पाया गया कि आपके हल्के में पीएम किसान ई-केवायसी में हितग्राही ई-केवायसी के लिए तहसील में सर्वाधिक है। उन्होंने नोटिस का जवाब मय प्रगति के समक्ष में उपस्थित होकर तीन दिवस में प्रस्तुत की समय अवधि दी है।

अपर कलेक्टर ने जिन पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है उनमें पटवारी दलगंजन सिंह,नीरज शर्मा, ओमहरी तिवारी, मुन्नालाल बाथम, श्रीराम बघेल, अतिराज सिंह नरवरिया, विपिन शर्मा, कमलेश मांझी, विनोद शाक्य, मनीष नरवरिया, आंकाक्षा बाजपेयी, जयसिंह पाडोरिया, नीलेश चैहान, संदीप राय, आनंद पाण्डेय, ब्रजेन्द्र वर्मा, सचिन शाक्य, मनोज भदौरिया, रजनीश दीक्षित, रामप्रकाश सिंह शामिल है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: राजस्थान में जन आक्रोश यात्रा में भाजपा को आमजन का मिल रहा है समर्थन- अनिता भदेल

Leave a Reply