मध्यप्रदेश: सेना में फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाला गिरोह धराया, दो गिरफ्तार

बैतूल (एजेंसी/वार्ता): मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर पुलिस ने सेना में भर्ती के नाम पर लाखों रूपए एठने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दो सिंतबर को सातनेर निवासी पंकज राठौर ने एक शिकायती आवेदन देकर बताया था कि वह और उसके तीन अन्य दोस्त सेना भर्ती की तैयारी कर रहे थे।

इसी दौरान दूर के रिश्तेदार कोतवाली थाना क्षेत्र के पाढर निवासी मुकेश राठौर ने किसी परिचित के माध्यम से आठ-आठ रूपए देने पर सेना में भर्ती कराने का लालच दिया था। लालच में आकर चारो ने 32 लाख रूपए मुकेश को देने पर उसने फर्जी नियुक्ति पत्र दिया था, जो फर्जी निकाला था।

आरोपी मुकेश से केवल दस लाख रूपए ही वापस मिलने पर पुलिस में शिकायत करने पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की थी। जांच के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी मुकेश एवं उसका साथी सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह निवासी दिल्ली हाल मुकाम बिलासपुर जो सीआरपीएफ में नौकरी करते है ने अपने अन्य दो साथियों रोहित और कुलदीप के साथ मिलकर युवाओं को गुमराह कर सेना में भर्ती के नाम पर रूपए ऐठे थे।

आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की थी। मुकेश राठौर एवं मुकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया है। पुलिस फरार रोहित एवं कुलदीप की तलाश कर रही है।

-एजेंसी/वार्ता

यह भी पढ़े: बिहार के सारण में हाइवा की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *