मजेदार जोक्स: मैडम जी मेरा नाम ओए नही है

अध्यापिका :- ओए यहां

आओ चपरासी :- मैडम जी मेरा नाम ओए नही है,

आप मुझे नाम लेकर बुलाया करें

अध्यापिका :- अच्छा बताओ क्या नाम है तुम्हारा

चपरासी :- प्राणनाथ

अध्यापिका :- नहीं कोई और नाम बताओ,

चलो घर वाले किस नाम से बुलाते हैं ?

चपरासी:- बालम

अध्यापिका:- ये भी सही नही है,

चलो मोहल्ले वाले किस नाम से बुलाते हैं

चपरासी:- साजन

अध्यापिका :- ये भी ठीक नही है, सर नेम क्या लगाते हो ?

चपरासी:- स्वामी!!

अध्यापिका जी बेहोश!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

शादी के बाद एक दिन पति-पत्नी फ़ुर्सत में बैठे थे।

अचानक रोहित ने पूछा- एक बात बताओ शादी से पहले तुम्हारे कितने ब्वॉयफ्रेंड थे?

पत्नी अन्दर गई और एक लिफाफा लेकर आई,

जिसमें चावल के कुछ दाने और 200 रुपये रखे थे।

रोहित- ये क्या है ?

पत्नी- मैं जब भी कोई ब्वॉयफ्रेंड बनाती थी,

तब एक चावल का दाना इस लिफ़ाफ़े में डाल देती थी।

यह सुनकर रोहित ने चावल के दाने गिने। कुल सात निकले।

बोला- सात हैं । कोई बात नहीं,

आजकल इतने तो हर लड़की के होते हैं लेकिन ये 200 रुपये किसलिए रखे हैं ?

पत्नी- चार किलो चावल बेच दिए !!! (रोहित बेहोश)😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

एक बार बस कंडक्टर ने बच्चे से पूछा- तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो,

तुम्हारे पिता चौकीदार हैं क्या?

बच्चा बहुत ही शरारती था…

वो बोला: आप हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो,

तुम्हारे पिता हमेशा मांगते रहते हैं क्या?😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पिंकी ने नया फोन लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *