मजेदार जोक्स: मैडम मैं आपको कैसा लगता हूं

तीसरी क्लास का राहुल (टीचर से) :- मैडम मैं आपको कैसा लगता हूं ?

मैडम :- सो स्वीट…

बच्चा (राहुल) :- तो मैं अपने मम्मी पापा को कब भेजूं आपके घर ??

मैडम :- क्यों ?

राहुल :- बात आगे बढाने के लिये!

मैडम :- ये क्या बकवास है ?
राहुल :- ट्युशन के लिए! क्या मैडम आप भी ना…
कसम से व्हाट्सएप पढ-पढ कर बिगड गई हो😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राहुल ने कंडक्टर से पूछा- आप कितने घंटे बस में रहते हो?
कंडक्टर- जी 24 घंटे।
राहुल- वो कैसे?
कंडक्टर- देखिये, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं और बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

बीवी- सुनो जी, जब हमारी नई-नई शादी हुई थी…
जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थे।
राहुल- तो?
बीवी- तो अब ऐसा क्यों नहीं करते हो?
राहुल- क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो। बीवी बेहोश।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

दोस्त- पूजा कहां हो तुम?
पूजा- होटल में हूं, बहुत तेज भूख लग रही थी इसलिए यहां खाना खा रही हूं, तुम कहां हो?
दोस्त- लंगर में… तुम्हारे पीछे लाइन में खड़ी हूं, खीर मेरे लिए भी ले लेना😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टीचर: न्यूटन का नियम बताओ?
राहुल: सर पूरी लाइन तो याद नहीं, लास्ट की याद है…
टीचर: चलो लास्ट की ही सुना दो!!
राहुल: और इसे न्यूटन का नियम कहते है…😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: बस इरादे बुलंद होने चाहिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *