मजेदार जोक्स: मैडम जल्दी आइए

नौकरानी-मैडम जल्दी आइए ,

आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है ,

मालकिन-अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ ,

नौकरानी-मालकिन घबराने की कोई बात नहीं ,

मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रिंकू नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया

बॉस-क्या काम कर लेते हो ?

रिंकू-सर मैं बहुत नर्वस हो रहा हूं, डर सा लग रहा है इंटरव्यू में

बॉस-अरे डरो नहीं मुझसे, बिल्कुल अपने दोस्त की तरह बात करो

रिंकू-ओ तेरी, मैं तो फालतू में ही डर रहा था

और बता साले भाभी कैसी है, बच्चे मजे में…😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

ट्रेन के डिब्बे में लिखा हुआ था, ‘बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री होशियार।

उसी ट्रेन में बंटू भी जा रहा था।

उसने ये लाइन पढ़ी और बोला: वाह, जो टिकट न खरीदें वो होशियार और हमने जो खरीद के रखी है,

तो हम बेवकूफ हैं क्या?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रिंकू (गप्पू से): पूरी जिंदगी निकली जा रही है इसी इंतजार में,

कभी कोई टीचर मिलेगा तो एक बात उनसे जरूर पूछूंगा।

गप्पू: क्या?

रिंकू: ये साइन थीटा, कॉस थीटा और टैन थीटा का यूज लाइफ में कब और कैसे करना है?😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

चिंटू- आज मैंने तुम्हारे लिए एक स्पेशल डिश बनाई है, खाते ही गर्मी गायब.
गर्लफ्रेंड – ऐसा क्या बना दिया तुमने यार?
चिंटू- नवरत्न तेल के पकोड़े!
चिंटू की बात सुनकर गर्लफ्रेंड के उड़े होश😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: हरियाणा में दादा और पोते का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *