मजेदार जोक्स: मैडम डंडा लेके क्लास में आयी

मैडम डंडा लेके क्लास में आयी

मैडम – रिंकी तू कल स्कूल
क्यों नहीं आयी थी

रिंकी – मैडम मैं सपने में जापान
पहुँच गयी थी

मैडम – बिल्लू तू कहाँ था कल ?

बिल्लू – मैडम मैं पिंकी को
एयरपोर्ट पे छोड़ने गया था😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रिंकी ने स्कूल से आते ही
बॉयफ्रेंड को फोन लगाया

रिंकी– जानू रिचार्ज कर दो
एक नया ऑफर आया है

बॉयफ्रेंड – कितने का है ऑफर

रिंकी– 99 में 99 का है

बॉयफ्रेंड – तू करवा दे
20 में 23 का है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रिंकी बड़े स्टाइलिश कपडे
पहन के सब्जी खरीदने आयी

सब्जीवाला – क्या लोगी मैडम ?

रिंकी– मुझे देखने तो दो
आपके पास कौन कौन सी सब्जी है

सब्जीवाला – देख लो मैडम सबकुछ है

रिंकी– ये धनिया कैसे दिया है

सब्जीवाला – उसे नीचे रख दो मैडम
वो धनिया नहीं पुदीना है😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: एक बहुत ही काला आदमी दुकान पे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *