मजेदार जोक्स: प्रभु यह क्या मोह माया है

प्रभु यह क्या मोह माया है?
अपना बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है ….. और दूसरे का रोये तो सर में!! !!
अपनी बीवी रोये तो सर में दर्द होता है…… और दूसरे की रोये तो दिल में
सब प्रभु की माया है😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजू को बाजार जाते हुए देख पत्नी ने पैसे देकर कहा “कुछ ऐसी चीज़ लाना जिस से मैं सुन्दर दिखूं”
राजू खुद के लिए Whisky की दो बोतल ले आया।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

राजू ने पत्नी से कहा पिछले महीने का हिसाब दो
पत्नी ने हिसाब लिखना शुरू किया और बीच बीच में लिखने लगी भ. जा. कि. गे .
800भ. जा. कि. गे .
2000भ. जा. कि. गे .
500भ. जा. कि. गे .
राजू ने पूछा ये भ. जा.कि. गे की क्या है ?
पत्नी : भगवान् जाने किधर गए😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पार्टी में सुन्दर लड़की से हंस हंस कर बातें कर रहे राजू के पास पत्नी आई और बोली…..
चलिये, घर चल कर मैं आपकी चोट पे Moov लगा दूँगी।
राजू : पर मुझे चोट कहाँ लगी है??
पत्नी: अभी हम घर भी कहाँ पहुंचे हैं????😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पत्नी के काफी देर बाथरूम से नहीं निकलने पर…पती ने घबराकर दरवाजा खटखटाया …
पत्नी की आवाज अंदर से बड़ी जोर से आवाज आई ,
खुश हैबै की कोई जरूरत नाय यहां कौन सौ बाथटब धरौ है, केवल मग्गा और बाल्टी है,,,
तुमाई श्रीदेवी आबई जिन्दा है ।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: अरे हाथी भैया तुम्हारी उम्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *