मजेदार जोक्स: रेखा की आंखों में आंख डालकर

रेखा की आंखों में आंख डालकर एक देहाती रोमांटिक अंदाज में बोला…

आदमी-हमै तुमाई आंखन में पूरौ शहर दीख रऔ है

रेखा- देखियो, आगे बाले चौराहे के दुकान मारो ब्वॉयफ्रेंड नए साल खातिर गिफ्ट ले रहो है का…

आदमी बेहोश😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

रेखा से टकराने के बाद भिखारी शर्मा कर बड़े अदब से बोला

ऐ मसकली- भगवान के नाम पर कुछ दे….

रेखा-ये लो मेरी डिग्री रख लो…काम आएंगे

यह सुन भिखारी बोला-अब क्या रूलाएगी।

तुम्हें तो चाहिए तो मेरी होटल मैनजमेंट की रख ले।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: चिंकी पार्क में बेंच पे बैठी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *