रोहन (नौकर से)- ‘देखो मैं बाजार जा रहा हूं तुम दुकान का ध्यान
रखना। अगर कोई व्यक्ति आकर कोई आर्डर दे तो उसे पूरा करना।‘ कुछ
देर के बाद मालिक आया तो उसने नौकर से पूछा, ‘कोईर् आया था?‘
नौकर (रोहन से)- ‘जी हां आया था। उसने कहा कि दोनो हाथ ऊपर
उठाकर कोने में खड़े हो जाओ। मैंने ऑर्डर मान लिया और वह गल्ला
उठाकर चला गया।😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
लड़की देखने गए एक परिवार के सामने लड़की के गुणो की प्रशंसा की जा
रही थी- ‘हमारी लड़की की आवाज कोयल जैसी है, उसकी गर्दन मोरनी
जैसी है, चाल हिरणी जैसी है और स्वभाव में गऊ जैसी है।‘
इस पर लड़के ने कहा- ‘जी इसमें कोई इंसानी गुण भी है क्या?‘😜😂😂😂😛🤣
******************************************************************
वकील (गवाह से)- तुम गीता पर हाथ रखकर कहो, जो भी कहोगे सच
कहोगे, इसके सिवा कुछ भी नहीं कहोगे।
गवाह (वकील से)- नहीं वकील साहब, मैं गीता पर हाथ नहीं रखूंगा। मुझे
डर लगता है।
वकील – क्यों भई, गीता पर हाथ रखकर तुम्हें तो कसम खानी ही पड़ेगी।
गवाह – वकील साहब, दो वर्ष पूर्व मैंने पड़ोस में रहने वाली सीता पर हाथ
रखा था तो मुझे तीन साल की जेल की हवा खानी पड़ी थी। अब कही
गीता पर हाथ रखने पर मुझे उम्र कैद न हो जाये।😜😂😂😂😛🤣