मजेदार जोक्स: देखो मौसम कितना हसीन है

पत्नी- देखो मौसम कितना हसीन है, तुम्हारा क्या प्लान है ?
टिंकू- मेरा तो वही है 178 में 1 GB का 28 दिन के लिए ।
पत्नी- घुस जा मोबाइल में😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टिंकू- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी ?
पत्नी- हां करूंगी। क्या करना होगा ?
टिंकू- कुछ नहीं बस नदी में जाकर खड़ी हो जाना।
पत्नी- फिल्म का नाम क्या है ?
टिंकू- गई भैंस पानी में।
पत्नी तिलमिलाकर रह गई। फिर बोली- तुम मेरी फिल्म में काम करोगे?
टिंकू- हां, क्या करना है?
पत्नी- बस घर जाना है, फिर वापस यहीं नदी किनारे आना है।
ऐसा दो तीन बार करना है।
टिंकू- ठीक है। पर फिल्म का नाम क्या है?
पत्नी- धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का !!!😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

टिंकू अपने पड़ोसी दोस्त बंता से बोला, “अबे आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी।
बंता- मैं उसे अभी सजा देता हूं।
टिंकू- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है।
बंता- हैरानी से, ‘कैसे?’
टिंकू- मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: मैं जो पूछू उसका जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *