मजेदार जोक्स: अपने बाल तो देखो जैसे घास उगी

Girl :- अपने बाल तो देखो जैसे घास उगी हो..
पप्पू :- इसीलिए इतनी देर से सोच रहा हूँ के,
मेरे पास भैस क्यों खड़ी है !😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
प्यार को मत छुपाओ उसे जरुरत है जताने की,
अपनी प्रतिभाओं को मत छुपाओ उन्हें जरुरत है बढ़ाने की,
अब और परफ्यूम मत लगाओ तुम्हे जरुरत है नहाने की.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************
पत्नी : फ़ोन पे इतनी धीमी
आवाज़ में किस से बात कर रहे हो?
पप्पू : बहन से..
पत्नी : तो फिर इतनी धीमी आवाज़ में किस लिए?
पप्पू : तेरी है, इस लिए.😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पत्नी: शादी के दस साल हो गए और एक आप है,
जो आज तक कही घूमने तक नहीं ले गए..
पप्पू: ठीक है आज घूमने चलेंगे..
शाम को पप्पू, पत्नी को लेकर श्मशान घाट ले गया!
पत्नी गुस्से से बोली: छी श्मशान भी कोई घूमने की जगह होती है?
पप्पू: अरे पगली लोग “मरते है” यहाँ आने के लिए.😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: आप इतनी सुंदर कैसे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *