मजेदार जोक्स: सुनो अगर में दो चार दिन तुम्हे

रिंकी ने पति से पूछा : सुनो अगर में दो चार दिन तुम्हे दिखाई न दूं तो तुम्हें कैसा लगेगा ?
पति मन ही मन खुश हुआ
तपाक से बोल पड़ा : मुझे बहुत अच्छा लगेगा !!

फिर क्या था
उसे पत्नी सोमवार को नहीं दिखी…
मंगलवार को नहीं दिखी….
बुधवार को भी नहीं दिखी…
वीरवार को जब आंखों की सूजन थोड़ी कम हुई तब जाकर थोड़ी थोड़ी दिखी…

 

रोहित- सर मेरी बीवी 2-5 दिनों के लिए मेरे साथ कहीं घूमने जाना चाहती है, छुट्टी चाहिए।
बॉस- नहीं मिलेगी!

रोहित- थैंक्यू सर, मैं जानता था मुसीबत में आप मेरे ही काम आएंगे।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है?
गप्पू भीड़ को हटाते हुए बोला

जब कोई हटा नहीं तो वह चिल्लाता हुआ बोला,
जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं।

रास्ता मिल गया और गप्पू ने देखा तो

एक गधा मरा पड़ा था!😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: पार्टी में सुन्दर लड़की से हंस हंस कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *