मजेदार जोक्स: सुहागरात को रिया की घूंघट उठाकर

सुहागरात को रिया की घूंघट उठाकर पप्पू रोमांटिक अंदाज में बोला…

पप्पू-हमै तुमाई आंखन में पूरौ शहर दीख रऔ है

पप्पू की रिया – देखियो, आगे बाले चौराहे पे मारो ब्वॉयफ्रेंड लगो है का…

पप्पू बेहोश😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

लड़का: Hello, कौन?

रिया : हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा।

लड़का: (Excited होकर) कौन हो आप?

रिया : तुझसे जुदा गर हो जाएंगे तो खुद से ही हो जाएंगे जुदा।

लड़का: (खुशी के मारे आंखों से पानी लाते हुए) तुम सचमुच मुझसे शादी करोगी?

रिया : इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाने के लिए 8 दबाएं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

अगर परीक्षा मे पेपर कठिन हो तो आंखें बंद करो।

गहरी सांस लो और जोर से कहो।

ये विषय बहुत मजेदार है हम अगले साल इसे फिर से पढेंगे।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

मरीज- मुझे अपनी आंखों के सामने धब्बे से दिखाई देते हैं।

डॉक्टर- क्या नये चश्मे से कोई फायदा नहीं हुआ ?

मरीज- हां हुआ है न, अब वो धब्बे ज्यादा साफ दिखाई देते हैं।😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

दिवाली के मौके पर गांव की रिया घर से भाग गई…

और फिर दो दिनों के बाद लौट कर आ गई…

पिता ने गुस्से में पूछा: अब क्या लेने आई हो?

रिया : अपने हिस्से की मिठाई।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: रिंकू का रिजल्ट देखकर उसके पापा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *