उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और बीएसएफ के विशेष महानिदेशक पीवी रामशास्त्री ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास पाकिस्तानी गोलीबारी में बलिदान हुए बीएसएफ हेड कांस्टेबल को श्रद्धांजलि दी।
उनके अलावा मुख्य सचिव एके मेहता, गृह सचिव आर के गोयल, आईजीपी आनंद जैन, आईजी बीएसएफ डीके बूरा और मंडलायुक्त रमेश कुमार ने भी जम्मू में सीमांत मुख्यालय पलौड़ा कैंप में बीएसएफ हेड कांस्टेबल लाल फैम किमा को श्रद्धांजलि अर्पित की। पुष्पांजलि समारोह के दौरान बिगुल बजाकर और अंतिम सलामी के साथ पूर्ण सैन्य सम्मान दिया गया। इसके बाद हेड कांस्टेबल के पार्थिव शरीर को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिए उनके गृहनगर आइज़ोल (मणिपुर) भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि बुधवार देर रात सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से बिना उकसावे के की गई गोलीबारी में बीएसएफ के हेड कांस्टेबल लाल फैम किमा बलिदान हो गए थे। भारत के साथ 25 फरवरी, 2021 को युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद से पाकिस्तान की ओर से यह छठा उल्लंघन है।
– एजेंसी