आइए जानते हैं होठ के रूखे और काले होने के कारण

सभी लोग चाहते हैं कि उसकी स्किन के साथ ही उनके होठ(Lips) भी सूंदरता की पहचान बनें. पर आपको पता है कि आपकी ही कुछ गलतियों के वजह से आपके होठ बेजान और काले पड़ जाते हैं. जी हां, आज हम आपको बताएंगे कि किन किन गलतियों के कारण आपके होंठ काले पड़ सकते हैं. और वहीं हम आपको यह भी बताएंगे कि कैसे आप इन काले होठों को एक बार फिर पिंक लिप्स में कनवर्ट कर सकते हैं.

अगर आप होठों का ख्याल नहीं रखेंगे तो धीरे धीरे इस पर डेड स्किन की लेयर बैठ जाती है. यही कारण है कि यह रूखे और काले नजर आने लगते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप होठों की डेड स्किन को रोज साफ करें.

जी हां, आपके रंग बिरंगे अलग अलग ब्रांड के लिपस्टिक भी आपके होठों को काला और रूखा बना सकते हैं. दरअसल इनमें मौजूद केमिकल होठों को काला बनाने के लिए काफी होता है. वहीं कुछ लोगों को इससे एलर्जी भी हो सकती है. इसके कारण हाइपरपिगमेंटेशन पैदा होती है और होठ काले नजर आने लगते हैं.

होठों को काला करने कारण आपकी स्मोकिंग करने की आदत भी हो सकती है. जी हां, जरूरत से ज्यादा स्मोकिंग करने से होठों पर कालापन आ जाता है.

पानी की कमी के कारण भी होठों के रंग में बदलाव आ जाता है. इसलिए खूब पानी पीएं.

कैसे इनसे पाएं निजात
रोज होठों पर मॉइश्चराइजर लगाएं
शरीर को हाइड्रेट रखें
होंठों को चबाने से बचें

यह भी पढे –

अदरक वाली चाय स्वाद में ही लाजवाब नहीं,बल्कि सेहत के लिए भी है फायदेमंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *