ग़ज़ल कोठारी ने पर्सनल केयर मार्किट को अपने स्किन केयर प्रोडक्ट के माध्यम से पूरी तरह से जीत लिया है।उन्हें अपने कस्टमर की डिमांड का पूरा ज्ञान है और उनके हिसाब से स्किन केयर रेंज के नए प्रोडक्ट वह हर कुछ समय में लेकर आती रहती हैं। ग़ज़ल ‘लीफ ओ बेर्री’ स्किन केयर रेंज की फाउंडर भी है और इस त्यौहार के सीजन में वह लीफ ओ बेर्री का लशियस फेस क्लीन्ज़र और सिट्रस ब्लास्ट फेस सीरम लेकर आ रही हैं जो ग्राहकों को खूब पसंद आने वाला है।
प्रोडक्ट के बारे में बात करते हुए ग़ज़ल ने कहा, “तीज, गणेश चतुर्थी और बाकी त्यौहार अब आने ही वाले हैं और ऐसे में लोगों को अपने घर से बाहर जाना पड़ता है। घर से बाहर धूल मिट्टी होने की वजह से ये प्रोडक्ट ऐसे वक़्त में उनके बहुत काम आने वाले हैं और मेरी तरफ से ये मेरे सभी फैंस के लिए उपहार हैं। ”
उन्होंने आगे कहा, “हमारी रिसर्च के हिसाब से त्योहारों के दिनों में खासतौर पर जब मौसम बदल रहा होता है, ऐसे में लोगों को काफी स्किन प्रॉब्लम होती है जैसे रूखापन, डलनेस , फाइन लाइन्स और पिम्पल्स। इस वजह से हमने सोचा कुछ ऐसा बनाया जाए जो हर उम्र और हर स्किन के लिए फायदेमंद हो। हमारे प्रोडक्ट को पूरी तरह से टेस्ट किया गया है और काफी स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में ये सहायक होंगे।”
‘लीफ ओ बेर्री’ की तरफ से ये 7 एक्सेप्शनल प्रोडक्ट्स हमारे कस्टमर के लिए हम लेकर आ रहे हैं : सनलेस बन्नीज़ सीरम, टाइमलेस स्किनकेयर सीरम, द आई केयर सीरम, साइट्रस ब्लास्ट सीरम, एक्नो फेस क्लींजर, लशियस फेस क्लींजर और बटर-मी-अप बॉडी बटर।तो फिर देर किस बात की इस गणपति और नवरात्रि आप अपनी स्किनकेयर के हिसाब से इन प्रोडक्ट को लेकर लीफ ओ बेर्री बास्केट बनाये और अपनी स्किन की सभी प्रॉब्लम को दूर भगाये।
साफ और चमकदार त्वचा पाने के लिए उसकी देखभाल करना बहुत जरूरी है और यह सभी प्रोडक्ट आपकी स्किन को एक बेदाग चमक देने में आपकी मदद करेंगे।
गजल राजस्थान के औद्योगिक शहर भीलवाड़ा की रहने वाली हैं और उन्होंने अपनी शादी के बाद अपने इस बिजनेस को शुरू किया जहां उन्होंने स्किन केयर प्रोडक्ट्स बनाना शुरू किया और आज उनका ब्रांड स्किनकेयर रेंज में सबसे ज्यादा भरोसेमंद ब्रांड है।
ग़ज़ल ने यह मुकाम अपनी मेहनत से हासिल किया है। वह अपने प्रोडक्ट को लेकर काफी स्ट्रिक्ट स्टैण्डर्ड फॉलो करती है। उनके प्रोडक्ट्स की क्वालिटी सर्वोत्तम होती है , सभी प्रोडक्ट नेचुरल सामग्री से बनाये जाते है और सभी की प्राइस रेंज आपकी पॉकेट को देखकर रखी जाती है।