घरेलू मोबाइल उपकरण विनिर्माता लावा इंटरनेशनल ने अपने अध्यक्ष सुनील रैना को तत्काल प्रभाव से पूर्णकालिक निदेशक और अंतरिम प्रबंध निदेशक के पद पर पदोन्नत कर दिया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
वह लावा के प्रबंध निदेशक हरिओम राय के स्थान पर कंपनी का कारोबार संभालेंगे। राय चीन की मोबाइल उपकरण कंपनी वीवो के खिलाफ दायर धन शोधन मामले में कथित संलिप्तता के लिए प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं।
लावा ने बयान में कहा, ‘‘छह नवंबर, 2023 को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में मंजूरी के बाद रैना तत्काल प्रभाव से अंतरिम प्रबंध निदेशक की भूमिका निभाएंगे।’’ दो दशक से अधिक के अनुभव के साथ रैना पिछले 13 साल से लावा इंटरनेशनल से जुड़े हैं। पूर्व में वह कंपनी के अध्यक्ष और कारोबार प्रमुख के रूप में कार्य कर चुके हैं।
– एजेंसी