मजेदार जोक्स: पिछले साल आग बुझाने का सिलेंडर

मृदुल (पत्नी से)- ‘तुम हमेशा मुझे बेकार की चीजे खरीदने का ताना देती
हो। मैंने ऐसी क्या चीज खरीदी है, जो बेकार है?’
पत्नी (मृदुल से)- ‘पिछले साल आग बुझाने का सिलेंडर लाए थे वो अभी
तक बेकार ही तो पड़ा है।’😜😂😂😂😛🤣

******************************************************************

पति-पत्नी चाय की चुस्कियों के साथ अखबार पढ़ रहे थे। पत्नी को एक
चटपटी खबर दिखी तो उसने पति से कहा, ‘देखो खबर छपी है कि एक
अस्सी साल के कुंवारे बूढ़े ने शादी कर ली।’
पति ठंडी सांस भरते हुए बोला, ‘बेचारे ने लगभग पूरी जिंदगी समझदारी
दिखाई पर बुढ़ापे में बेवकूफी कर ही दी।😜😂😂😂😛🤣’

******************************************************************

पत्नी (शर्माते हुए)- सुनो जी! तुम्हें मुझमें सबसे ज्यादा क्या अच्छा लगता
है? मेरा खूबसूरत चेहरा या मेरी अक्लमंदी।
मृदुल(पत्नी को देखते हुए)- मुझे तो तुम्हारी मजाक करने की आदत
ज्यादा अच्छी लगती है।😜😂😂😂😛🤣

मजेदार जोक्स: देखो मौसम कितना हसीन है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *